थाना हजीरा पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले बदमाश के खिलाफ कार्यवाही


*थाना हजीरा पुलिस ने एक बदमाश को पकड़कर उसके कब्जे से एक कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के किया जप्त*

ग्वालियर। दिनांक 06.08.2025 - *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.08.2025 को थाना हजीरा पुलिस को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक व्यक्ति जेसीमिल के पीछे शिवमंदिर के पास बैठा हुआ है जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अघिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* ने थाना हजीरा पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर* के द्वारा थाना बल की टीम मुखबिर को बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान जेसी मिल के पीछे शिवमंदिर के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम डोंगरपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल महाराजपुरा जिला ग्वालियर का बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 12 बोर का कट्टा खुरसा हुआ मिला, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें एक जिन्दा राउण्ड लगा हुआ मिला। पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के पास से मिला एक 12 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

*जप्त हथियार :-* एक 12 बोर कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड किया जप्त।

*सराहनीय भूमिका :-* थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर, सउनि0 सतेंन्द्र सिंह कुशवाह, आर0 अखिलेश छारी, प्रमोद शर्मा, शैलेन्द शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।