संगीन एक्सप्रेस
*घटना का विवरण:-* दिनांक 11.08.2024 को फरियादी अजीत कुमार जैन पिता छोटेलाल जैन उम्र 58 साल निवासी एबी रोड थाना बहोड़ापुर द्वारा थाना कोतवाली में बंटी उर्फ हेमंत भार्गव (शर्मा) पिता नवल किशोर शर्मा द्वारा दाल बाजार के कई व्यापारियों के साथ सामान लेकर पैसे न लौटने की धोखाधड़ी करने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया तथा उक्त प्रकरण से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* को थाना कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री अशोक सिंह जादौन* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आर.के. सिंह* के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में फरार आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के छिपने के संभावित क्षेत्रों में तलाश की गई परन्तु आरोपी नही मिला। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को तलाश निरंतर की जा रही थी। इसी अनुक्रम में कोतवाली पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार आरोपी बंटी भार्गव को केआरजी कॉलेज के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा केआरजी कॉलेज के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध ने पूछताछ में अपना नाम बंटी उर्फ हेमंत भार्गव बताया। पकड़े गये आरोपी से थाने के अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दाल बाजार के कई व्यापारियों के साथ सामान लेकर पैसे न लौटने की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहा था।
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आर.के. सिंह, उनि0 मोहिनी वर्मा, उनि0 बनवारी लाल मिश्रा, सउनि0 सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, सउनि0 राम लखन शर्मा, प्र.आर0 दलजीत सिंह, आर0 हिमाचल, कोमल सरल की सराहनीय भूमिका रही।