खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी
संगीन एक्सप्रेस 



कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के आदेश पर आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दुग्ध वाहनों, डेयरियों एवं मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर नमूना कार्यवाही की गई।
जिसमें सत्यपाल डेयरी ग्राम ढोंचरा के वाहन क्रमांक MP30 G 1271 से मिश्रित दूध के चार नमूने, नरेन्द्र सिंह बघेल ग्राम परसाला के वाहन क्रमांक MP30 ZD 0352 से मिश्रित दूध के पांच नमूने, गुप्ता डेयरी जैतपुरा तिराहा रौन से मिश्रित दूध के चार नमूने, न्यू बालाजी मिष्ठान भंडार ग्राम चौरई, लहार से बेसन के लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए।
कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं श्रीमती रीना बंसल उपस्थित रहीं।