सीएमएचओ एवं उनकी टीम द्वारा 13 क्लीनिक, पैथोलॉजी और मेंडीकल स्टोरों का औचक निरीक्षण

ग्वालियर - कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17.07.2024 को सीएमएचओ एवं उनकी टीम द्वारा कि क्लीनिक, पैथोलॉजी और मेंडीकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण किये गये जिसमें उन्होंने स्वयं 6 क्लीनिक, मेडीकल स्टोर एवं पैथोलॉजी आदि का निरीक्षण किया , साथ ही दो अन्य टीमों के द्वारा 7 अन्य क्लीनिक, मेडीकल स्टोर एवं पैथोलॉजी कुल 13 का निरीक्षण किया गया,  जिसमें से 7 को बंद किया गया बाकि को नोटिस जारी किया जा रहा है।
जिन क्लीनिक, मेडीकल स्टोर एवं पैथोलॉजी पर कार्यवाही की गई उनके नाम निम्नानुसार है।
1-ओम मेडिकल स्टोर-पटरी रोड दीनदयाल नगर ग्वालियर -फार्मासिस्ट नहीं मिला एवं अनाधिकृत लेव संचालित  मिली बंद की कार्रवाई की गई।
2-वेदांता मेडिकल स्टोर एवं वेदांत लेव -पटरी रोड दीनदयाल नगर ग्वालियर - फार्मासिस्ट नहीं मिले मेडिकल स्टोर के पीछे पैथोलॉजी मिली जिसमें कोई कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं मिला जिसे मौ़के पर बंद किया गया।
3-जीवन रक्षक हॉस्पिटल पटरी रोड दीनदयाल नगर ग्वालियर रजिस्ट्रेशन नहीं मिला बीएमडब्ल्यू एवं पॉल्यूशन बोर्ड का सर्टिफिकेट नहीं मिला नहीं मिला जिसे नोटिस जारी किया जा रहा है।
4- सौवरी क्लिनिक पटरी रोड दीनदयाल नगर ग्वालियर रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया  अनाधिकृत रूप से चल रहा था जिसे नोटिस जारी किया गया। 
5-तोमर क्लिनिक पटरी रोड दीनदयाल नगर ग्वालियर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया जिन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है 
6-दीनदयाल पैथोलॉजी पटरी रोड दीनदयाल नगर ग्वालियर पैथोलॉजी का पंजीयन नहीं पाया गया नोटिस जारी किया जा रहा है। 
7-क्लीनिक बंगाली बंगाली पिंटू पार्क मुरार अनधिकृत रूप से संचालित मिली इसके साथ ही अन्य कमियां मिलने पर मौके पर क्लिनिक को मौके पर ही बंद कराया गया । 
8-राजेश माहौर क्लीनिक- जदेरूआ रोड पिंटू पार्क ग्वालियर अनधिकृत रूप से संचालित मिली साथ ही कई कमियां मिलने पर मौके पर ही क्लिनिक को बंद कराया गया ।
9-उपचार क्लिनिक पिंटू पार्क ग्वालियर क्लीनिक पर उपस्थित डॉक्टर आर एस सक्सेना क्लीनिक के दस्तावेज नहीं दिखाए गए जिसे नोटिस दिया जा रहा है।
10-बघेल क्लिनिक -रोड पिंटू पार्क ग्वालियर अनधिकृत रूप से संचालित मिली साथ ही कई कमियां मिलने पर मौके पर ही क्लिनिक को बंद कराया गया ।
11-मंगलम चिकित्सालय जडेरूआ  रोड पिंटो पार्क ग्वालियर -अनधिकृत रूप से क्लीनिक संचालित मिली जिसे नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है। 
12- बालाजी मेडिकल स्टोर जडेरूआ  रोड पिंटो पार्क ग्वालियर- मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिला एवं अन्य कमियां मिलने पर मौके पर बंद करने की कार्रवाई की गई ।
13- मोहित मेडिकल-जडेरूआ  रोड पिंटो पार्क ग्वालियर- मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिला एवं अन्य कमियां मिलने पर मौके पर बंद करने की कार्रवाई की गई । टीम में डॉ. आर.के. गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. अशोक खरे सीबीएमओ तथा शाखाओं के प्रभारी जिनमें संजीव शर्मा, संजय जोशी एवं पुरेन्द्र राजपूत शामिल थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर आर.के. राजौरिया ने कहा की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।