चार युवकों को पकड़कर ले गई, खातों में करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए थे
ग्वालियर में हरियाणा पुलिस ने बीते रोज शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर करीब आधा दर्जन के ठग गिरफ्तार किए हैं और उन्हें लेकर पुलिस टीम लेकर हरियाणा रवाना हो गई है। घटना का पता उस समय चला जब पुलिस टीम ठगों को लेकर चली गई, तब उनके परिजन तलाशते हुए थाने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ है।
बिजौली, पड़ाव और विश्वविद्यालय से उठाए ठग
हिसार पुलिस ने ग्वालियर जिले के बिजौली, पड़ाव और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से चार युवक उठाए हैं। हिसार पुलिस ने इसकी सूचना बिजौली थाने में दी थी और उसके बाद पकड़े गए युवकों को लेकर रवाना हो गई।
हरियाणा पुलिस दो दिन से कर रही थी तैयारी
पता चला है कि दो दिन पहले साइबर सेल की टीम ग्वालियर आई थी और ठगों की जानकारी जुटाने के बाद बीते रोज दबिश देकर ठगों को उठाया और उनके पास जो मिला उसे अपने साथ ले गए।
युवकों के खातों में हुआ है बड़ा लेनदेन
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए युवकों के खाते में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है और पुलिस इनसे पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदयों का पता लगाएगी।
पुलिस का कहना
बिजौली थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि हिसार साइबर सेल ने एक युवक को थाना क्षेत्र से उठाया है और उसे लेकर रवाना हो गई है। इसके अलावा और कहां पर कार्रवाई की है, इसका पता नहीं चला है। हरियाणा पुलिस युवक के खाते में हुए पैसों के ट्रांजेक्शन को लेकर गिरफ्तार किया है।