थाना थाटीपुर पुलिस की फरार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही


*गायत्री विहार में पुराने विवाद पर मामा के घर आए भांजे को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ग्वालियर 01.06.2024 । थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत गायत्री विहार कालोनी में दिनांक 26.05.2024 को अपने मामा बल्लू परिहार के घर आये विशाल तोमर पर आरोपी कान्हा तोमर, वीर तोमर, प्रशांत तोमर, शैलू चौहान सहित तीन अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से अवैध हथियारों से फायर किये गये, फायरिंग में एक गोली विशाल तोमर के दाहिने पैर में लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। आरोपीगण उसे मृत समझकर मौके से भाग गये। परिजनोें ने घायल विशाल तोमर को तुरन्त उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा कान्हा तोमर, वीर तोमर, प्रशांत तोमर, शैलू चौहान सहित तीन अज्ञात लोगों पर अप0क्र0 261/24 धारा 147,148,149,294,307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की गई। दिन दहाड़े हुई उक्त फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे ने थाना प्रभारी थाटीपुर को घटना में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना थाटीपुर पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में थाना बल की टीमों को उक्त घटना के नामजद तथा अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज भी चेक किये गये, जिसमें आरोपी हथियार सहित भागते दिख रहे हैं। सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना आये तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर थाना थाटीपुर पुलिस को जानकारी मिली की उक्त प्रकरण का एक अज्ञात आरोपी शिवपुरी में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शिवपुरी में वाईपास तिराहा से मुखबिर के बताये हुलिया के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विक्रम तोमर निवासी एंडोरी जिला भिण्ड हाल शिवाजी नगर आमखो ग्वालियर बताया। उक्त घटना के संबंध में की गई प्रारम्भिक पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फायर करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से उसके अन्य साथियों तथा हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*:- गोली लगने से घायल फरियादी विशाल तोमर ने थाना थाटीपुर पुलिस को बताया कि वह अपने मामा बल्लू परिहार के घर पर गया था। वह जैसे ही शाम करीब 04.00 बजे अपनी चार पहिया गाड़ी से मामा के घर पहुंचा तो वहां पर कान्हा तोमर, वीर तोमर, प्रशांत राजावत व शैलू चौहान एवं 2-3 अन्य लोग खड़े थे। जिनसे पूर्व से ही मेरे मामा बल्लू परिहार का झगड़ा रहता है। इसी बात पर से शैलू चौहान अपने साथियों के साथ मिलकर मुझे गाली देने लगा। मैंने उनको गाली देने से मना किया तो शैलू चौहान ने हाथ में लिये कट्टे से मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया जो मेरे बगल में निकल गया, फिर बीरू तोमर ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर तीन फायर किये जिसमें दो तो मेरे अगल-बगल से निकल गये व तीसरी गोली मेरे दाहिने पैर की जांघ में लगी जिससे खून निकलने लगा। उसके बाद प्रशांत राजावत उन सब लोगों से बोला कि अभी तो जिन्दा है और हाथ में लिये कट्टे से मेरे ऊपर जाने से मारने की नियत से फिर से फायर किया और गोली मेरे पास से निकल गई। उसके बाद कान्हा तोमर व अन्य सभी लोग मुझे मरा समझकर वहीं छोड़कर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थाटीपुर में अप0क्र0 261/24 धारा 147,148,149,294,307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक महेश शर्मा, उप निरीक्षक दीप सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक राजकुमार बौद्ध, आरक्षक दुर्गेश, संतोष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।