आपसी विवाद में अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने चंद घण्टों में किया गिरफ्तार
*क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*

*पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त लायसेंसी बंदूक मय 8 राउण्ड व मोटर साइकिल की जप्त।*

ग्वालियर 17.06.2024 । थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत लाल साहब का बगीचा में रविवार दिनांक 16.06.2024 को किशन सिंह राजावत जो कि फोर्ड सिक्योरिटी में गार्ड की नौकरी करता है, उसका अपनी पत्नी से मकान बैचने पर से विवाद हुआ। इसी बात पर गुस्से में किशन सिंह ने अपनी लायसेंसी बंदूक से गोली चला दी जो कि उसकी पत्नी को लगी। आरोपी गोली मारकर मौके से बंदूक सहित भाग गया। आसपास के लोगों  गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायल सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मुरार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुरार पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर फरार आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 359/24 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की गई। उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे* ने अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल को क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त हत्या के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर थाना मुरार एवं क्राईम ब्रांच की टीमों को आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी क्राइम श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ग्वालियर श्री अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीमों को उक्त हत्या के आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना आये तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी मिली की उक्त हत्या का आरोपी डिस्कवर मोटर साइकिल लिये शनीचार रोड हाईवे पर देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति डिस्कवर मोटर साइकिल लिये शनीचरा तरफ जाते दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण कुमार उर्फ किशन सिंह राजावत पुत्र स्व0 अर्जुन सिंह राजावत निवासी एसएलपी कॉलेज के सामने लाल साहब का बगीचा मुरार जिला ग्वालियर का बताया। पकड़े गये उक्त व्यक्ति से हत्या की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त लायसेंसी बंदूक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि बंदूक व राउण्ड जडेरूआ बांध के पास झाड़ियों में छिपा दिये हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर जडेरूआ बांध के पास झाड़ियों से 12 बोर की डबल बैरल राइफल एवं 8 जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपी को थाना मुरार के अप0क्र0 359/24 धारा 302 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी*:- कृष्ण कुमार उर्फ किशन सिंह राजावत पुत्र स्व0 अर्जुन सिंह राजावत निवासी एसएलपी कॉलेज के सामने लाल साहब का बगीचा मुरार जिला ग्वालियर।

*जप्त मशरूका*:- 12 बोर की डबल बैरल राइफल एवं 8 जिंदा राउण्ड एवं एक डिस्कवर मोटर साइकिल।

*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ग्वालियर श्री अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय क्राईम ब्रांच टीम - उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, प्र.आर. मुकेश चौहान, आरक्षक अरूण पवैया, प्रमोद शर्मा थाना मुरार टीम- उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया, उनि वीर बहादुर सिंह भदौरिया, प्र.आर. ज्ञान सिंह, आरक्षक जयहिंद जादौन, राजेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।