*क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही*
*आरोपी से ठगी गई राशि 04 लाख 40 हजार रुपये व 01 मोबाइल किया जप्त*
ग्वालियर 16.06.2024 । *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* को आवेदक नीरज गुप्ता निवासी सूर्यनगर डबरा जिला ग्वालियर ने उपस्थित आकर एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आवेदक द्वारा शिकायत में बताया गया कि उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया और बोला कि फूफा जी का एक्सीडेंट हो गया है, मैं फूफा जी का लड़का सौरभ बात कर रहा हूँ, मेरा मोबाइल जल्दी में कार मै छूट गया था इस कारण दूसरे व्यक्ति के फ़ोन से कॉल कर रहा हूँ फूफा जी की हालत बहुत ख़राब है और उनके इलाज के लिए पांच लाख रूपए की आवश्यकता है। मैं तुम्हे एक अकाउंट नंबर भेज रहा हूँ उसमे पांच लाख रूपए की राशि ट्रांसफर कर दो। जिस पर मेरे द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर में पांच लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए गए। बाद में ज्ञात हुआ कि मेरे साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई है। फरियादी के उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सायबर क्राइम करने वाले अपराधियांे पर कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) को क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम से उक्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी क्राइम श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ग्वालियर श्री अजय सिंह पंवार व सायबर क्राइम प्रभारी निरी0 राजेश सिंह तोमर ने उक्त आवेदन की जाँच हेतु सायबर क्राइम विंग को आदेशित किया। आवेदक की शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पाया गया फरियादी द्वारा ट्रांसफर की गई राशि कई लेयर में बहुत से बैंक अकॉउंट्स में ट्रांसफर हुई है। सायबर क्राईम टीम द्वारा जिन-जिन खातों में ठगी की राशि स्थानांतरित हुई थी उक्त बैंक खातों को तत्काल डेबिट फ्रीज कराया गया। खाता फ्रीज होने के पश्चात सायबर आरोपी द्वारा फरियादी के फोन पर संपर्क किया गया व खाता अनफ्रीज कराने हेतु बोला गया और कहा गया कि आपकी ठगी की गई राशि मैं आपको वापस कर दूंगा आप अपनी शिकायत वापस लेकर हमारे सभी बैंक खाते अनफ्रीज करा दीजिये। आरोपी जैसे ही फरियादी से मिलने ग्वालियर आया और सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच की सायबर क्राईम विंग द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गये आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा फरियादी के साथ ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी से ठगी गई राशि 04 लाख 40 हजार रूपये जप्त किये गये व 01 मोबाईल जप्त किया गया। हिरासत में लिये गये आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी रामअवतार पुत्र नागरमल उम्र 33 नि0 जिला चुरू राजस्थान का रहने वाला है ।
आमजन के लिये सूचना:- प्रायः देखने में आ रहा है कि साइबर अपराधियों द्वारा आपके किसी परिचित/रिश्तेदार की ए.आई. के माध्यम से आवाज बदलकर इमरजेंसी बताकर पैसे की मांग की जाती है, इसलिये पैसे देने से पहले पुष्टि अवश्य कर ले कि उक्त कॉल आपके रिश्तेदार या परिचित द्वारा ही की जा रही है या नही। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर अपने नजदीकी थाना या 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अजय सिंह पंवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, निरी0 मंगल सिंह पपोला, उनि0 कीर्ती अजमेरिया, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह राजपूत, उनि0 रवि लोधी, उनि0 राजीव सोलंकी, प्र0आर0 अजय शर्मा, सुनील शर्मा, दिनेश सिंह राजावत, सतेन्द्र कुशवाह, सुरेन्द्र तोमर, आरक्षक शिवशंकर शुक्ला, सुमित सिंह भदौरिया, ओमशंकर सोनी, गौरव भदौरिया, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर, कपिल पाठक, जैनेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार यादव, सोनू प्रजापति, रोहित अहिरवार, अरुण पवैया, प्रमोद शर्मा, देवव्रत तोमर, देवेश कुमार, म.आर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।