बिना नगर निगम की अनुमति के रोका निर्माण


ग्वालियर। सुना है बिना नगर निगम की अनुमति के आप भवन निर्माण नहीं कर सकते। लेकिन ज्यादातर मामलों में  देखने में देखने में आता है कि कई भवन निर्माण नगर निगम की अनुमति के बिना भी हो जाते हैं जिसे भवन अधिकारी या तो देख नही पाते या जानबूझकर देखना नहीं चाहते, अब कारण कुछ भी हो सकता है। बहरहाल नगर निगम कमिश्नर ने पुलिस हाउसिंग द्वारा कराई जा रहे भवन निर्माण को रुकवा कर साबित कर दिया कि बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। लेकिन उन्हें अपने मातहतो पर भी लगाम कसना चाहिए जिससे बिना अनुमति के भवन निर्माण कार्यों को रोका जा सके। जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त के पास एक  शिकायत पहुंची थी कि पद्मा विद्यालय और पुराना जनकगंज थाना में पुलिस हाउसिंग द्वारा कराया जा रहा भवन निर्माण बिना अनुमति के हो रहा है। निगम कमिश्नर ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगम की भवन शाखा के अमले को कार्य बंद करने का आदेश दे दिया और कहा कि जब तक निर्माण कार्य की मंजूरी नहीं ली जाती है तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा। ज्ञात हो कि पद्मा विद्यालय और पुराना जनकगंज क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है।