विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31.05.2024 पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जागरूकता गतिविधियां हुई सम्पन्न


ग्वालियर -मध्य प्रदेश शासन तथा ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31.05.2024 पर स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर द्वारा विभिन्न जन जागरूकता की गतिविधियां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया के मार्गदर्शन में की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर आर.के. राजौरिया ने बताया कि जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ  एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिनांक 31.05.2024 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सुबह 9:30 बजे , एक रैली का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया गया।
रैली के उपरांत सीएमएचओ ऑफिस के ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें स्वागत भाषण.....
डॉ.आर.के. राजौरिया  सीएमएचओ , ग्वालियर ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता
डॉ. बी.आर.श्रीवास्तव  डायरेक्टर , कैंसर चिकित्सालय ग्वालियर एवं अन्य वक्ता 
डॉक्टर आलोक पुरोहित 
जिला नोडल अधिकारी ,
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ग्वालियर एवं अन्य संस्थाओं में 
इंडियन डेंटल एसोसिएशन ग्वालियर शाखा से
डॉ. दीपक माखीजा जी 
डॉ. अवनीश गुप्ता जी
डॉ.मयंक दीक्षित जी 
डॉ. सतीश गुप्ता तथा 
फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन से
श्री अच्छेंन्द्र  कुशवाह ,गायत्री परिवार से श्री लवानिया जी
ब्रह्माकुमारी  परिवार से 
ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन जी,
लायन उददन जी
लायंस क्लब  ग्वालियर ,दिशा से 
श्री मनोज पांडे जी 
सक्षम  , ग्वालियर आदि सम्मिलित हैं।
अंत में तंबाकू का सेवन न करने और दूसरों को तंबाकू का सेवन न करने की सलाह पर भी एक शपथ सीएमएचओ द्वारा दिलाई गई।

इन जागरूकता के कार्यक्रमो में 
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ग्वालियर ,कैंसर हॉस्पिटल , इंडियन डेंटल एसोसिएशन , लायंस क्लब, सक्षम संस्था, गायत्री परिवार ब्रह्माकुमारी परिवार , एफ पी ए आई तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों/कर्मचारीयों,आशा कार्यकर्ता आदि के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में सफलता पूर्वक भूमिका निभाई गई।