भिंड जिले के लहार तहसील अंतर्गत रूरई गांव में पदस्थ पटवारी ने काम के बदले किसान से रिश्वत मांगी। इस बात की शिकायत किसान ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय ग्वालियर की। इस पर पुलिस ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़े जाने का जाल बिछाया, जिसमें वो रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भिंड के महावीर गंज में रहने वाला पटवारी जीतेंद्र सोनी वर्तमान में लहार तहसील के रुरई हल्का पर पदस्थ है। रुरई गांव के किसान राजबहादुर सिंह चौहान ने बातचीत में बताया, 'खेत का बंटवारा होना था। खेत में बंटवारे की लाइन गिरनी थी। इस पर पटवारी से मुलाकात की। पटवारी जीतेंद्र सिंह ने कहा कि बंटवारे का खर्चा लगेगा। उसने 3000 रुपए मांगे। इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी कार्यालय ग्वालियर में मैंने 13 अप्रैल को की थी।'
लोकायुक्त टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की। आज शुक्रवार को पटवारी ने पैसा देने के लिए बुलाया। इस पर किसान, पटवारी के किराए के कमरे पर बीजसेन रोड पहुंचे। पटवारी को पैसे देकर बाहर निकले, इतने में प्लान के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया।