*मतदाता जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाली पूरे जिले में रैलियां:-*


ग्वालियर -ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर आर.के. राजौरिया ने पूरे जिले के लगभग हर ग्राम एवं हर वार्ड में मतदाता जागरूकता हेतु रैलियां निकलवाई।
डॉ.आर. के. राजौरिया ने बताया कि आने वाले 7 मई 2024 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में आमजन अधिक से अधिक एवं शत-प्रतिशत मतदान करें इसके लिए आमजन को समझाइश एवं जनजागृति के लिए ग्वालियर शहर के लगभग हर वार्ड एवं हर ग्रामो में रैलियां निकालीं गई जिसमें सुबह से ही मोनीटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे और सम्बन्धितों ने अपने -अपने वार्डो एवं ग्रामों में रैलियां निकलवाई ।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के राजौरिया ने बताया कि मैं स्वयं एवं जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया सुबह उक्त कार्य हेतु 8:00 बजे ही क्षेत्र में रवाना हो गए थे , मैंने स्वयं ने ग्राम उटीला ब्लॉक हस्तिनापुर ग्वालियर के आदिवासी बस्ती में मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकलवाई एवं लोगों को अधिक से अधिक एवं शत-प्रतिशत आगामी 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की ।

ग्राम उटीला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. राजौरिया ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा भी की ,इस दौरान उनके साथ सीबीएमओ एवं मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम एवं एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे ।