आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता जी ने वार्ड 53 में त्रिमूर्ति चौराहे पर क्रांतिवीर श्री सुभाष चंद्र बोस ,श्रीचंद्रशेखर आजाद जी ,भगत सिंह जी के चरणों में नमन कर माल्यार्पण कर अपना चुनावी शंखनाद शुरू किया आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज शर्मा जी ने त्रिमूर्ति चौराहे की गंदगी। देख झाड़ू लगाकर पूरे फर्श को साफ किया किया और जनता को संबोधित कर कहा कि यह राज्य चल रहा है शहीदो के स्थान पर साफई के नाम पर भ्रष्टाचार चल रहा है सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला चल रहा है अगर आम आदमी पार्टी अपने काम से जानी जाती हैं शहीदों के स्थान को चकाचक किया जाएगा और घोटालेबाजों को दूर किया जाएगा पंकज गुप्ता जी ने आगे चलकर हेमसिंह की परेड ,लक्कड़ खाना ,मंगल नगर ,देव नगर एवं मुर्गी फार्म रोड ,शीतला कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया देवनगर की जनता ने उन्हें गंदे पानी की शिकायत बताई तो उन्होंने उसे तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया । लोगों से मिलकर लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा आपने पिछले 20 वर्षों में दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को देखा है लेकिन आम आदमी पार्टी अपने काम के नाम से जानी जाती है आप एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए आम आदमी पार्टी आपकी अपनी पार्टी है गरीबों की पार्टी है गुप्ता जी के समर्थन में लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सभी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया । जनता ने हर गली और चौराहे पर उनका स्वागत किया और माल्यार्पण अर्पण किया ।ऐसा लग रहा था कि सभी क्षेत्र आम आदमी पार्टी समर्थकों का क्षेत्र है माता बहनों ने पंकज गुप्ता जी की आरती उतार कर तिलक कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया । कारवां आगे बढ़ता गया गुप्ता जी के समर्थन में जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया पंकज गुप्ता जी के साथ आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल करन सिंह,हामिद खान अर्चना जायसवाल , सतीश जायसवाल जी महेंद्र कुशवाहाआशीष राय जी ममता राठौर ,नेहा घाटके ,जी हेमंत जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
आम आदमी पार्टी ने वार्ड 52 ,53 में किया सघंन जनसंपर्क