आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भाई पंकज गुप्ता जीने वार्ड 43, 42 के क्षेत्र का किया संघन जनसंपर्क
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भाई पंकज गुप्ता जी के समर्थन में वार्ड 43, 42 के क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया जनसंपर्क की शुरुआत मोर बाजार चौराहे से शुरू हुई जो झूलेलाल मंदिर ,भाऊ का बाजार ,फौजदारों का बाड़ा ,शक्कर कॉलोनी ,नई सड़क, मोची ओली,होते हुए विभिन्न गलीयो में जनसंपर्क किया भाई पंकज गुप्ता के समर्थन में झूलेलाल गली में जोरदार स्वागत हुआ माता बहनों ने माला पहनाकर उनके जीत की दुआएं दी और आम आदमी पार्टी के पक्ष में सभी क्षेत्रवासियों ने वोट करने का संकल्प लिया उसके बाद भाऊ का बाजार  में जनसंपर्क करते हुए लोगों ने पार्टी प्रत्याशी को आगे बढ़कर गले लगाया और उनके जीत की शुभकामनाएं दी । लोगों का हुजूम क्षेत्र में देखते ही बनता है दाना ओली के व्यापारियों एवं क्षेत्रीय जनता ने उनका स्वागत किया ऐसा लग रहा था जैसे पूरा क्षेत्र आप पार्टी उसके प्रत्याशी को  देखने के लिए इंतजार कर रहा हो। सभी का स्नेह  पाकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भाई पंकज गुप्ता जी ने क्षेत्रीय जनता को संबोधित कर कहा आप एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए आम आदमी पार्टी आपकी अपनी पार्टी है जैसे हमने कार्य करके दिल्ली बदली है पंजाब बदला है आज मध्य प्रदेश की बारी है हमारे माननीय केजरीवाल जी ने जो 10 गारंटी  दीहैं जनता के नाम भी हैं हम उनका गारंटियो को पूरा करने के लिए वचन वृद्ध है आप हम पर भरोसा करें और आम आदमी पार्टी को वोट करें मुझे लगता है आप लोगों का स्नेह देखकर मैं दावे से कह सकता हूं आपका प्यार मुझे जीत की ओर अग्रसर कर रहा है मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं की आपके लिए जनता की भलाई के लिए मैं दिल्ली की तरह केजरीवाल मॉडल को अपने ग्वालियर में भी अपना उसी के अनुसार कार्य महिलाओं को₹2500 पेंशन ,सभी को घर बैठे राशन, लाइट फ्री 200  युनिट ,पानी फ्री ,घर पर राशन की शुरुआत सभी जनयओजनआआओ की शुरुआत ग्वालियर से ही की जाएगी इसका हम और हमारी आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से आप सभी को भरोसा दिलाता हु।
जनसंपर्क का समापन नई सड़क पर किया गया