राखी से पहले बहनों को चौथी किस्त
भिंड /सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को कांग्रेस के अभेद गढ़ माने जाने वाले भिड़ के लहार पहुचे। यह नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का गढ़ है। शिवराज यहा जमकर गरजे बोले- ©भाजपा जिताओ तभी लहार का विकास होगा लहार वालों पीछे रह गए हो। भाजपा के साथ चलो. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चलो। भाजपा का विधायक बनाओ। अभी यहां के जो प्रतिनिधि है, वो कभी लहार की बातें नहीं करते। पता नहीं किसअकड़ में रहते हैं। मुख्य धारा में जुड़ो हम तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे। शिवराज ने कहा, गोविंद सिंह के अन्याय और आतंक के साम्राज्य को यहां की जनता जलाकर राख कर देगी। सात-सात बार गोविंद सिंह को जिताया, लेकिन लहार के लिए कांग्रेस ने क्या किया ये कोई बता दे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 27 अगस्त को फिर बहनों से होंगे और बढ़ाकर राशि देंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लहार किसी की पोती नहीं