आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन कल

   संगीन एक्सप्रेस


  ग्वालियर / आदमी पार्टी के दाृरा लगातार जनता से जुडे मुदे उठाने के क्रम मे कल महाराज बाडे पर महगाई ,बैरोजगारी , भ्रष्टाचार पर  दिनांक 4 अगस्त को महाराज बाड़ा गांधी मार्केट स्थित हेमू कलानी चौक पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम की निशक्रियता के विरोध मे  जन आंदोलन के रुप मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जावेगा 
यह जानकारी जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने प्रदान की एवं सभी कार्यकर्ताओ  व जनता से धरने मे अधिक से अधिक सख्या मे पहुचने  की   अपील की