मुरैना 11 अगस्त 2023/ राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकाने बन्द रहेगी। इस दिन सभी फुटकर विक्री की दुकानें एवं स्वीकृत एफ.एल. अहाते, एफ.एल. 3 होटल एवं बीयर विनिर्माण इकाई (एनहायजरबुश इनबेव इंण्डिया लिमिटेड महाटोली बानमोर) पर मदिरा विक्री एवं विनिर्माण प्रतिबंधित करते हुए शुष्क दिवस रहेगा।
इस संबंध में जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकान आहाता, होटल, रेस्टोरेन्ट, क्लब और मदिरा परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान में किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेची अथवा परोसी नहीं जायेगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध मदिरा का भण्डारण विक्री परिवहन आधिपत्य विनिर्माण आदि नहीं किया जायेगा।