मेरा देश-मेरी माटी जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम तरसमा में आयोजित

कलेक्टर ने ग्राम थरा में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया 
मुरैना /केन्द्र व राज्य सरकार के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले से लेकर पंचायत स्तर तक मेरा देश-मेरी माटी का कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। इसके तहत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पोरसा विकासखण्ड के ग्राम तरसमा में कार्यक्रम में जनसमुदाय को शपथ दिलाई। जिसमें बताया कि मैं अपने देश की मिट्टी, शहीद, पर्यावरण आदि से लगाव रखूंगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनपद पंचायत अम्बाह की अध्यक्ष सुश्री मधुरिमा तोमर, जनपद सीईओ अम्बाह श्री देवेन्द्र जैन, समाजसेवी श्री गौरव तोमर, श्री तिलक सिंह तोमर, श्री धर्मेन्द्र तोमर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। 
कलेक्टर ने ग्राम थरा में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण 
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम थरा में पहुंचकर शहीद श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही पौधरोपण भी किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जनपद अध्यक्ष अम्बाह सुश्री मधुरिमा तोमर ने कहा कि मेरा देश-मेरी माटी के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्र में आज यहां हम सभी लोग एकत्रित होकर न सिर्फ देश के लिये न्यौछावर हुये, बल्कि शहीदों को याद करेंगे। उनको सम्मानित करेंगे एवं उनके नाम का एक पौधा अवश्य लगायेंगे, जो वलिदान एवं सहास राष्ट्र प्रेमियों में देखने को मिलता है। उसकी तुलना और किसी भी चीज से नहीं की जा सकती। आज इस दिन हम उन हजारों लोगों को श्रद्धाजंली अर्पित करेंगे। जिन्होंने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। 
ग्राम पंचायत थरा में महिलाओं ने कलश रखकर निकाली तिरंगा यात्रा 
शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी-मेरा देश के तहत महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इसके साथ ही उन्होंने तिरंगा लेकर पूरे गांव में इस प्रकार का संदेश दिया, कि प्रत्येक पंचायत से मिट्टी लेकर जनपद पर एकत्रित होगी। इसके बाद जनपद से मिट्टी एकत्रित करके जिला मुख्यालय पर एकत्रित की जायेगी। इसके बाद 30 अगस्त तक यह माटी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम के लिये पहुंचाई जायेगी। 
मुरैना जिले में 23 हजार 475 पौधरोपण किये
अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
जिले की 478 ग्राम पंचायत, 313 वसुधा वाटिका में लगाये पौधे
कलेक्टर के निर्देश पर जिले की 478 और 313 वसुधा वाटिका में 23 हजार 475 पौधरोपण बुधवार को किया गया। जिसमें अम्बाह जनपद की 55 पंचायतों, 45 वसुधा वाटिका में 2 हजार 625, जौरा जनपद की 70 पंचायतों और 49 वसुधा वाटिकाओं में 3 हजार 675, कैलारस जनपद की 65 पंचायतों, 55 वसुधा वाटिकाओं में 4 हजार 125, मुरैना जनपद की 106 पंचायतों, 49 वसुधा वाटिका में 3 हजार 675, पहाडगढ़ जनपद की 64 पंचायतों, 48 वसुधा वाटिका में 3 हजार 600, पोरसा जनपद की 53 पंचायतों, 32 वसुधा वाटिकाओं में 2 हजार 400, सबलगढ़ जनपद की 65 पंचायतों और 45 वसुधा वाटिका में 3 हजार 375 पौधे लगाये।