एक तस्कर घायल नूंह में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़
गुरुग्राम. हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा को लेकर तनाव के बीच शनिवार को पुलिस की गौ-तस्करों के साथ  मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल हो गया। साथ ही पुलिस ने तस्करों के इमरान चंगुल से 21 गायों को मुक्त कराने का दावा किया है। बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महू गांव के पास कैंटर में गायों को लेकर जा रहे तस्करों ने वहां ट्रेफिक पुलिस को  देखकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस ने भी गोली चलाई, जो तौफीक नाम के गौ-तस्कर को लगी। उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया है।