जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओ के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

मुरैना /राष्ट्रीय बैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओ के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।     
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बैक्टर जनित रोग बीमारियां डेगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि रोगों के लक्षण बचाव एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में एनसीडी कार्यक्रम गर्भवती पंजीयन हाईरिस्क महिलाओं की जांच एवं परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं मातृ मृत्यु आदि राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डॉ. शर्मा ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में जिला मातृ एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद बसंल, डॉ महेन्द्र सिंह यादव, डॉ चंन्द्रकांत दुबे उपस्थित थे।