मुरैना शहर को कोतवाली लिस एवं स्टेशन रोड थाना पुलिस न दो स्थानों से अवैध हथियारों की अस्करी कर रहे आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस तथा पटना में प्रयुक्त कार एवं स्कूटी जाम कर मामला दर्ज किया है। पकड़े आरोपियों में एक कुख्यात अपराध भी शामिल है, जिस पर 30 मामले दर्ज है। पुलिस बलाए जा रहे अभियान के तहत
पुलिस ने बिगत रात्रि अंबाह बायपास रोड के पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्रमांक डीएल 13 सीए 5877 को मुखड़े को सूचना पर से लगाकर रोका और लाशी लेने पर कार में बैठे तीन आरोपियों के कब्जे से 9 कड 315 बोर 32 बोर पिस्टल 20 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर से स्टेशन रोड थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया दर्ज है।
रामवीर सिंह तोमर निवासी माना एक 315 बोर की तथा नगर सीताराम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह मदोरिया एवं शैलेंद्र मदौरया पास से एक स्कूटी पर सवार तीन लगभग 30 मामले विभिन्न थानों में गए आरोपियों में केशव सिंह पुत्र निवासी गदपुरा अटेर जिला भिंड पकडा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 चोर के चार कट्टे एक अधिया, एक पिस्टल एवं 6 राउंड बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र पुत्र रामनिवास निवासी गोपालपुरा कैप्टन गली, शिवम पुत्र हरीबाबू सिंह तोमर 23 वर्ष निवासी न्यू आमपुरा एवं शैलेंद्र पुत्र मेहराब सिंह गुर्जर 21 वर्ष निवासी अंबाह पास मुरैना शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवम तोमर शातिर एवं दुर्दात अपराधी है