ग्राम सिरमिति में वृहद मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया


मुरैना / आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप के नोडल जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में स्वीप की गतिविधियां गांव-गांव संचालित की जा रही हैं। आज गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सिरमिति में शासकीय हाइस्कूल परिसर में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला मतदाताओं को जागरूक कर शपथ दिलाई एवं मतदान के महत्त्व एवं मजबूत लोकतंत्र की स्थापना कर मतदान के सही उपयोग के बारे में बताया गया। 
प्रथम मतदाता सम्मेलन के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को भी मतदान का महत्त्व बताया गया। स्वीप आधारित मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का वृहद संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा शंखवार एवं सेक्टर पर्यवेक्षक ममता गुप्ता के द्वारा महिलाओं को एकत्रित करके महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।