संगीन एक्सप्रेस
मुरैना /गायत्री फूड प्रोक्शन प्रा.लि. सीहोर के सहयोग से हड़बांसी युवा मंडल द्वारा 1 मई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक रेल्वे स्टेशन पर जल प्रदाय शिविर चलाया था। शिविर का समापन 3 अगस्त को पंचायती धर्मशाला मुरैना में समाजसेवी श्री राजेन्द्र प्रसाद मोदी और श्री बंकू ऐदल सिंह कंषाना की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री धर्मेंद्र सिसौदिया, जिला समन्वयक श्री सतीश तोमर, ब्लॉक समन्वयक ब्रह्मदेव शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के उप निर्देशक श्री राकेश सिंह तोमर, राजकुमार शर्मा, कालीचरण गंज, रिंकू, गुडडू, दीपेश, कल्लू शर्मा सहित लगभग 150 जल सेवक उपस्थित थे जिन्होंने शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।