प्रभारी तहसीलदारों को मुरैना जिले की तहसीलों में किया पदस्थ

मुरैना / मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा अभी हाल ही में तहसीलदारों के स्थानान्तरण किये है। आदेश के तारतम्य में 17 प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों ने मुरैना में ज्वाइनिंग दी है। 
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसीलदारों को तहसीलों में पदस्थ करने के आदेश जारी किये है। जिनमें प्रभारी तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव को तहसील मुरैना ग्रामीण, सुश्री कल्पना कुशवाह को तहसील जौरा, श्री महेश कुशवाह को तहसील बानमौर, श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर को तहसील अम्बाह और श्री नवीन भारद्वाज को तहसील पोरसा पदस्थ किया है। 
इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्री आनन्द यादव को तहसील मुरैना शहरी, श्री राजेन्द्र कुमार मौर्य को तहसील अम्बाह, श्री विश्राम सिंह बघेल को प्रभारी तहसीलदार कैलारस, श्री कुलदीप सिंह जादौन को तहसील पोरसा, श्रीमती हेमलता पाल को तहसील कैलारस, श्री भरतेन्द्र यादव को प्रभारी तहसीलदार सबलगढ़ सुश्री ज्योति लाभाकार को तहसील मुरैना ग्रामीण, श्री आशीष यशवाल को तहसील जौरा, सुश्री रेखा कुशवाह को तहसील बानमौर नियुक्त किया है। 
श्री प्रदीप कुमार वर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार बानमौर को तहसील अम्बाह और श्री श्यामसुंदर सिंह प्रभार नायब तहसीलदार पोरसा को तहसील जौरा पदस्थ किया है।