पार्षदो व उनके परिवार को मिलेगी पाचं लाख रु का स्वास्थय बीमा


ग्वालियर . नगर निगम की ओर से सभी 66 पार्षदों का स्वास्थ बीमा किया जाएगा। आयुक्त व एमआईसी की ओर से स्वास्थ बीमा कराने के प्रस्ताव को सहमति देने के बाद इसे निगम परिषद की ओर भेज दिया गया है। परिषद से प्रस्ताव पास होते ही पार्षदों का स्वास्थ बीमा कराया जाएगा। खास बात यह है कि अब तक यह बीमा सिर्फ 1 लाख रुपए का होता था,

लेकिन अब इसे 5 लाख रुपए तक किया जाएगा। स्वास्थ बीमा में पार्षदों के पूरे परिवार को लाभ दिया जाएगा। बता दें कि 2015 में यह स्वास्थ बीमा चालू था, लेकिन निगम की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने के चलते वर्ष 2016 में यह बीमा बंद हो गया। वही अब पार्षदों की मांग पर इसे दोबारा से कराए जाने की सहमति एमआईसी की ओर से दी गई है।