ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम के पुराने मुख्यालय के दो लॉकर खुलने के बाद सभी के होश उड़ गए.


ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम की पुरानी तिजोरियां खुली तो उसमें मिले बेशकीमती खजाना देखकर अधिकारी और कर्मचारी सभी हैरान रह गए. दरअसल निगम की पुरानी तिजोरियों से सिंधिया स्टेट टाइम का खजाना निकला है. जिसमें रत्न, हार, बांसुरी सहित जेवरात निकले हैं.

बता दें कि लॉकर से निकलीं बेशकीमती सामग्री का अब नगर निगम जौहरी से परीक्षण करवाएगा. ग्वालियर में नगर निगम  महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल और निगम के अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी में  दोनों लॉकर खोले गए. जिसकी वीडियो और फोटोग्राफी भी करवाई गई है. ये दोनों लॉकर  महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम के पुराने मुख्यालय में रखे हुए थे

.तिजोरियों से निकला ये सामान

- तीन जरी हार
- सिंधिया स्टेट के 4 रत्न
- 4 बांसुरी
- इसके अलावा लॉकर में मिला गुमंद के ऊपर का हिस्सा, जिस पर सोने का पत्र चढ़ा है.
- 1 तराजू, 1 पल्ला, बांट ( सेर, सवासेर )
-  7 सिंधिया स्टेट टाइम की सीलें
- माचिस की डिब्बी के अंदर रखे थे 4 अनमोल रत्न