नवागत एसडीएम सबलगढ़ ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया

मुरैना 03 अगस्त 2023/ नवागत सबलगढ़ एसडीएम श्री बीरेन्द्र कटारे ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शहर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सब्जीमंडी, बसस्टेण्ड के अलावा मुख्य बाजार में आवागमन में बहुत कठिनाई हो रही थी।  
एसडीएम श्री कटारे ने तत्काल नगर पालिका एवं राजस्व की टीम को लेकर बस स्टैण्ड एवं शहर के अंदर लगे हुये ठेलों को व्यवस्थित लगाने के लिये सांकेतिक रेखा बनाई। उन्हें उस लाइन पर ही अपने ठेले रखने को आश्वस्त किया। उसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार श्रीमती रजनी बघेल, प्रभारी तहसीलदार, भारतेन्दु यादव, नगरपालिका आरआई प्रदीप शर्मा के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैम्प, छायापानी, दरवाजे खिड़की, विद्युत व्यवस्था, रंगाई-पुताई आदि का निरीक्षण किया जहां मतदान में आवश्यक कमियां पाई गईं वहां पूति करने के निर्देश नगरपालिका को दिये।