आइडिया प्रस्तुतिकरण पर 15 लाख की अनुदान पाने का अवसर


भारत सरकार के सूक्ष्म, और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा आत्मनिर्भर एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इनोवेटिव स्कीम के अंतर्गत इन्क्यूबेशन में ‘एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 3.0 (वीमेन)‘ का आयोजन किया जा रहा है। इस हैकथॉन में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक बढ़ाई गई है।
सूक्ष्म, और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) से ही अनुमोदित प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर के नोडल प्रभारी प्रो. नविता नथानी ने बताया एमएसएमई के पोर्टल  https//my-msme-gov- in/inc /पर जाकर क्षेत्र की महिला विद्यार्थी, महिला इनोवेटर रजिस्ट्रेशन करके प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ग्वालियर इंस्टीट्यूट होस्ट का चुनाव करते हुए अपना इनोवेटिव आइडिया सबमिट कर सकती है। इस स्कीम के तहत चयनित हुए प्रत्येक आइडिया को अधिकतम रुपए 15 लाख की वित्तीय सहायता प्रोटोटाइप डेवलप करने हेतु एमएसएमई मंत्रालय द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से दी जाती है। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान अपनी मौलिक जबावदारी के प्रति पूरी सजगता से उत्तरदायी है इसी सूचनार्थ महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु इस सूचना को सभी जगह प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा महिलायें अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत कर सके एवं 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी प्राप्त कर सके।
बिजनेस इनक्यूबेटर के सह-समन्वयक डॉ गौरव जायसवाल ने बताया कि कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर पिछले 3 वर्षों से एमएसएमई द्वारा अनुमोदित बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर है और होस्ट इंस्टिट्यूट होने के नाते अंचल में उद्यमिता विकास संबंधी कार्यक्रम करता रहा है तथा अधिक जानकारी के लिए महिला अभियार्थी संस्थान में सम्पर्क कर सकते है