स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन 15 अगस्त को

मुरैना 11 अगस्त 2023/’’स्वतंत्रता दिवस समारोह’’ के अवसर पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे किया जायेगा।  
संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार कुशवाह ने बताया कि स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना से एमएस रोड़ होते हुये शहीद स्मारक होते हुये पुरानी कलेक्ट्रेट पुल से वापस होते हुये दौड़ अपने गन्तव्य स्थल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम पर समाप्त होगी। श्री कुशवाह ने जिला प्रभारियों एवं खेल संघो, प्रशिक्षकों से अपील की है कि संस्थान में एवं विभिन्न खेलो में प्रशिक्षणार्थियों को दौड़ में अधिक से अधिक धावको, खिलाड़ियों को सम्मिलित कराये। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके।