आम आदमी पार्टी के ग्वालियर विधानसभा-15 के सम्भावित प्रत्याशी रोहित गुप्ता जी ने किया सघन जनसम्पर्क
 ग्वालियर/ आम आदमी पार्टी के ग्वालियर विधानसभा-15 के सम्भावित प्रत्याशी रोहित गुप्ता जी अपनी टीम के साथ सभी वार्डो मे जनसम्पर्क कर पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुचा रहे है  एक मौका केजरीवाल  का नारा बुलंद कर दिल्ली और पंजाब  के परिवर्तन को लोगो को बता जागरुक कर रहे है जगह जगह जन चौपाल लगाकर लौगो को सम्बौधित कर बता रहै है अगर हमारी सरकार आती है लाईट 200युनिट फ्री , पानी फ्री , महिलाऔ को वस यात्रा दिल्ली की तर्ज पर फ्री दी जाएगी हर मौहल्लो मे मौहल्ला क्लिनीक खोला जाएगा ।सभी की पेशंन 2500  रु की जाएगी ।सभी सरकारी स्कुलो को दिल्ली की तर्ज पर आधुनिक वनाया जाएगा । जनता का रुझान भी आम आदमी पार्टी की ओर वड रहा है  हर रोज लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे है  जनसम्पर्क के क्रम मे    वार्ड नंबर 11 के गोसपुरा नं -1 व गोसपुरा नं -2 में जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया एवं 12 अगस्त को  होने जा रही "बदलाव पदयात्रा " को लेकर जन समर्थन मांगा  ....
 "एक मौका केजरीवाल को" 
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश  महासचिव रोहित गुप्ता ने प्रदान की 
उक्त  कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाई कुलदीप बाथम जी, पातीराम माहौर जी , डाॅ. धर्मेंद्र पंथ जी, दीपक शाक्य जी,रिंकू शर्मा जी, जितेन्द्र जैन जी, दिनेश कुशवाह जी,भगवान सिंह छोटू कुशवाह आदि उपस्थित रहे।