दिल्ली./ आपराधिक मामलों की जांच के लिए साल 2023 का केंद्रीय गृह मंत्री पदक देश की 22 महिलाओं समेत 140 पुलिस कर्मचारियों- अधिकारियों को प्रदान किया जाएगा। इनमें मध्यप्रदेश के सात पुलिस कर्मी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को पदक विजेताओं के नामों की घोषणा की।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में से 15 सीबीआइ, 12 एनआइए, 10 उत्तर प्रदेश, केरल व राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, मध्यप्रदेश के सात, गुजरात के 6 तथा छत्तीसगढ़ के तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। बाकी पुलिसकर्मी अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। इस पदक की शुरुआत 2018 में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था।
मप्र के इन लोगों ने बढ़ाया गौरव
मध्यप्रदेश के डीएसपी राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर गौरवसिंह बुंदेला व सुश्री तरन्नुम खान तथा एसआई अंजना त्रिवेदी, आशुतोष श्रोत्रिय, सुशील कुमार शुक्ला व सुश्री प्रज्ञा परधा को पदक प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के पदक विजेताओं में इंस्पेक्टर आशीर्वाद रहटगांवकर व नवीन बोरकर तथा उप निरीक्षक नीता बोरकर शामिल हैं।