सीएमएचओ ने किया बेरजा सव सेंटर एवं प्रा.स्वा.केंद्र पारसेन का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई:
ग्वालियर -शुक्रवार को ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.के. राजोरिया स्वास्थ्य सुविधाएं को और बेहतर करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बेरजा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारसेन पहुंचे यहां उन्हें एएनएम जागृति भदौरिया उपस्थित मिली यहां उन्होंने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया प्रसूति गृह में कमी मिलने पर उन्होंने एएनएम को 5 दिन में सुधार हेतु निर्देश दिए एवं नाराजगी व्यक्त की , सी.एच.ओ कई दिनों से अनुपस्थित पाई गई जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है तथा सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिंकू सिलावट को भी इस संबंध में सीबीएमओ को सूचना न देने पर नोटिस जारी करने की बात कही, वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर राघवेंद्र कुशवाह अनुपस्थित मिले जिनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है इसके बाद डॉक्टर आर.के. राजोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारसेन पहुंचे यहां पर फार्मासिस्ट अरविंद अग्रवाल 11:00 उपस्थित हुए, पीएचसी के भ्रमण के दौरान उन्हें साफ-सफाई का अभाव मिला उन्हें प्रसूति कक्ष का ताला लगा मिला जिस पर उन्होंने गंभीर आपत्ति ली व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रिंकू सिलावट को निर्देशित किया कि प्रसव कराने की आज ही से ही तैयारी करायें तथा साफ-सफाई नियमित रूप से हो , उन्होंने डॉक्टर रिंकू सिलावट को निर्देशित कि प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे तक हाजिरी रजिस्टर की फोटो व्हाट्सएप पर आई.पी. निवारिया जिला मीडिया अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजें  तथा आवश्यक उपकरण एवं दवाएं उपलब्ध रहें, उन्होंने 5 दिन के अंदर संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केन्द्र प्रभारी डॉक्टर रिंकू सिलावट को दिए ।