ग्वालियर। दिनांक 24.07.2023 - *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 22.07.2023 को जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत से चोरी गयी एक्टिवा को एक शातिर वाहन चोर बेचने की फिराक में नाले के पास फालका बाजार पर खड़ा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* के द्वारा थाना इन्दरगंज पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वाहन चोर को पकड़ने हेतु पुलिस की टीम भेजने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 अनिल सिंह भदौरिया के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान नाले के पास फालका बाजार पर भेजा गया। पुलिस टीम को वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति एक्टिवा गाड़ी लिये खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को गुढा गुढी का नाका ग्वालियर का रहने वाला ज्ञात हुआ। पकड़े गये संदिग्ध से उसके पास से मिली एक्टिवा गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उसे दिनांक 20.07.2023 को थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत राजीव प्लाजा की पार्किंग से चोरी करना बताया। जिस पर से थाना इन्दरगंज पुलिस द्वारा उक्त वाहन चोर को अप0क्र- 311/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया। पकडे गये उक्त वाहन चोर से शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसकी निशादेही पर दर्पण कॉलोनी से चोरी की एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल बरामद की गई।
*बरामद मशरूका:-* एक एक्टिवा एंव एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल।
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक अनिल सिंह भदौरिया, सउनि0 अनिल शुक्ला, प्र.आर0 दामोदर त्यागी, हेमंत कुशवाह, आर0 सौरभ शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, विवेक डण्डौतिया, भुवनेश्वर जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।