आगामी त्यौहार व मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस ने शहर के लश्कर क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च


ग्वालियर 27.07.2023 - आज *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे)* के निर्देश पर आगामी त्यौहार और मोहर्रम के ताजियों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्वालियर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के मार्गदर्शन में लश्कर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया जो कि महाराज बाड़ा से प्रारम्भ होकर सराफा बाजार होते हुए गश्त का ताजिया, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, बाड़ा, राक्सी पुल, माधोगंज चौराहा, आपागंज, तारागंज, खासगी बाजार, स्काउट गेट होते हुए महाराज बाड़ा पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया, सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर, सीएसपी ग्वालियर श्री संदीप मालवीय, एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष पटेल, रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, सूबेदार अयूष मिश्रा, सूबेदार अजय राजावत, थाना कोतवाली, इन्दरगंज, जनकगंज, माधोगंज एवं कम्पू के थाना प्रभारियों सहित उनके थाने का पुलिस बल सम्मलित रहा। इस फ्लैग मार्च में दो सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

आज सांय ग्वालियर शहर के लश्कर क्षेत्र में निकाले गये फ्लैग मार्च को महाराज बाड़ा पर एकत्रित कर ब्रीफ किया गया तद्उपरान्त फ्लैग मार्च को रवाना किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण रूप माहौल बनाये रखने की अपील की और कहा कि सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रहें। पुलिस द्वारा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार और मोहर्रम के ताजियों को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा आसमाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।