*ग्वालियर पुलिस ने बच्चियों की सुरक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग सेंटरों के नजदीक लगाई ‘‘बेटी की पेटी’’*🙏
🙏

रविवार को खोलकर देखी गई ‘‘बेटी की पेटी’’ में कोई शिकायत नहीं मिली

ग्वालियर । 24.07.2023  ग्वालियर में महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा और ऐसी शिकायतें जिसमें वह सामने आकर शिकायत नहीं कर सकती हैं, ऐसी शिकायतों को जानने और उन पर तत्काल एक्शन लेने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों पर ‘‘बेटी की पेटी’’ लगाई गई है । *नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* के निर्देश पर कल रविवार को डीएसपी महिला अपराध सुश्री हिना खान एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में लगाई गई ‘‘बेटी की पेटी’’ को खोलकर देखा गया, लेकिन किसी भी पेटी में कोई शिकायत नहीं पाई गई ।

पुलिस के समक्ष युवतियों और छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं अन्य प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं । कई मामलों में डर के कारण छात्राएं पुलिस में शिकायत नहीं कर पाती हैं । बेटियों की सुरक्षा और ऐसी शिकायतें जिसमें वह सामने आकर शिकायत नहीं कर सकती हैं । ऐसी शिकायतों को जानने और उन पर तत्काल एक्शन लेने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा बेटी की पेटी योजना प्रारम्भ की गई है । इन पेटियों में छात्राएं अपनी शिकायत कर सकती हैं । बेटी की पेटी में मिलने वाली शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा । ग्वालियर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर स्कूल/कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट को बताया कि पुलिस विभाग हमेशा आम जनता के साथ खड़ा है । कोई भी अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें, आवश्यकता पड़ने पर पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए तत्पर रहती है, ग्वालियर पुलिस द्वारा बच्चियों के लिए ‘‘बेटी की पेटी’’ नाम से एक योजना शुरू की गई है, जिसमें वह छात्राएं जो छात्रों के साथ अध्ययन कर रही है और बिना किसी भय के अपनी शिकायतों को इस पेटी में डाल सकती है, जिसका प्रति सप्ताह टीआई द्वारा निराकरण किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गई ‘‘बेटी की पेटी’’ के संबंध में जब स्कूल तथा कोचिंग सेंटर में पड़ने वाली छात्राओं से फीडबेक लिया गया तो उनके द्वारा उक्त पहल की सराहना की और कहा कि महिला अपराधों को रोकने के लिए यह एक सराहनीय पहल है और इसके माध्यम से हम अपनी शिकायत को बेझिझक लिखकर डाल सकते हैं ।