ग्वालियर।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ की हुई जीत ।


कोरोना काल के बिजली आंदोलन में लगाए गए केश पर आम आदमी पार्टी के चारों कार्यकर्ता हुए बरी

ग्वालियर।वर्ष 2020 में  द्वारा एक बड़ा आंदोलन कोरोना काल में जनता के बिजली बिलों को माफ कराने के लिए राम मंदिर के पास सिंधे की छावनी  बिजली  घर  सेंटर पर  मेरे नेतृत्व में एक आंदोलन किया गया था। जिस पर आनन-फानन में प्रशासन एवं थाना इंदरगंज द्वारा आम आदमी पार्टी के चार पदाधिकारी पर धारा  144 के उलंघन  पर 188 का केश कायम कर दिया था। जिस केस में आज सक्षम न्यायालय द्वारा चारों कार्यकर्ताओं  पूर्व संभागीय उपाध्यक्ष एडवोकेट  बांकेबिहारी जोशी, शैलेंद्र भदौरिया , अनीश खान, आशीष राय,को न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया है।आज सभी साथियों को आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर ग्वालियर जिले के प्रभारी पंजाब सरकार के मंत्री परविंदर जी ने माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया।सभी साथियों ने बधाई  दी।हम आगे भी जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे।