ब्रह्मलीन महंत श्री जगत राम जी चचड़ा गोजरे वाले के 26 वे पुण्यस्मरण पर शक्ति भजन मंडल द्वारा किया माता की चौकी का आयोजन सम्पन
                       ग्वालियर शक्ति भजन मंडल फालका बाजार के संस्थापक पंजाबी समाज में प्रसिद्ध ब्रह्मलीन महंत श्री जगत राम जी चचड़ा गोजरे वाले की पुण्यतिथि पर उनके मंडल शक्ति भजन मंडल फालका बाजार द्वारा उनके भक्तों ने माता की चौकी का आयोजन कर माता के भजनों का गुणगान किया सर्वप्रथम उमेश बत्रा एवं घनश्याम टुटेजा द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना कर माता के भजनों का गुणगान किया रिमझिम सावन आया झूला झूलती भवानी श्याम जुनेजा द्वारा दाती तेरे बिना ना कोई और हमारा धर्मेंद्र सोनी द्वारा  मेरी दाती तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी जितेंद्र खुराना घनश्याम टुटेजा द्वारा रख जावी लाज मेरी के साथ-साथ शंकर भगवान जी हनुमान जी के भजन गाकर माता की चौकी का आयोजन हरिहर मंदिर आदर्श कॉलोनी मैं किया गया माता की चौकी का पूजन शिव शक्ति मंदिर फालका बाजार के पुजारी पंडित द्वारका नाथ शर्मा ने मंत्रोच्चार कर कराया पूजन महंत जी के परिवार द्वारा किया गया जिसमें आदर्श कॉलोनी पंचायत केअध्यक्ष बलवंत मदान पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा सत्यपाल बत्रा देवकीनंदन अरोरा, रविंद्र बत्रा, तिलक राज बेरी , जगन्नाथ पा हवा गिरिजेश पाहवा, कश्मीरी लाल खुराना ,कमल मिगलानी, लकी चचड़ा प्रदीप कवा तड़ा ,सुरेंद्र बत्रा ,किशन पाहवा, राजेंद्र पंडित, प्रवीण घइ ,श्याम सचदेव,
शैंकी सचदेवा,निकेशगोलूबेरी ,मीडिया प्रभारी राजू पंडित सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भक्तगण उपस्थित थे