आदर्श शिक्षक रत्न राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आर.पी.आनन्द ने किया साहित्य दर्शन ई पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन

*आदर्श शिक्षक रत्न राष्ट्रीय 


 


भवानीमंडी:- साहित्य दर्शन ई पत्रिका के अंक-13 का ऑनलाइन विमोचन समारोह गुरुवार रात्रि में ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आदर्श शिक्षक रत्न राष्ट्रीय पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित हुए शिक्षक रामप्रीत आनंद जी के कर कमलों से किया गया।


  ऑनलाइन विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार राकेश थावरिया, कवयित्री राजेश चौरसिया ,विशेष सानिध्य बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा,डॉ. गीता दुबे जी व वर्तिका शर्मा जी रहे।


   मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि साहित्य दर्शन का यह अंक म्हारो रंगीलो राजस्थान में सभी रचनाकारों ने उत्कृष्ट रचनाएं लिखकर कर परिषद का गौरव बढ़ाया है ।मैं सभी को बधाई देता हूँ।


   विशिष्ट अतिथि राजेश चौरसिया ने कहा कि यह अंक राजस्थान की महिमा मंडित केट राजस्थान की रँगीली विशेषताओं से एक सुन्दर रंगोली का निर्माण करता है। 


विशेष सानिध्य अतिथि कवयित्री डॉ. गीता दुबे ने ऑनलाइन विमोचन समारोह में कहा कि साहित्य दर्शन ई - पत्रिका का त्रयोदश "म्हारों रंगीलो राज स्थान विशेषांक " देश के महान सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक,गौरवशाली धरोहर के अनुपम राज्य राजस्थान को समर्पित है, यह विशेषांक अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं में राजस्थान के शौर्य,त्याग,बलिदान ,संस्कृति,ऐतिहासिक धरोहर एवं आत्मीय आतिथ्य एवं रीति परम्पराओं के विविध रंगों को समेटे कालजयी संकलन है, इसमें 18 रचनाकारों की राजस्थान की शौर्य गाथाओं एवं गौरवशाली परम्पराओं को अभिव्यक्त करती श्रेष्ठतम रचनाऐं है,सभी रचनाकारों को उत्कृष्ट सृजन के लिये बहुत बहुत बधाई | राजस्थान की गौरवमय सांस्कृतिक परम्परा को जीवंत करती हर रचना वंदनीय है, सभी रचनाओं की भाषा शैली सहज, सरल एवं विषयानुकूल है |इस विशेषांक के साथ अ.भा.सा.प.भवानीमंडी द्वारा साहित्य सृजन के माध्यम से राजस्थान को विश्व पटल पर सम्मानित किया गया है, शानदार अनूठे विषय के लिये परिषद् को एवं परम श्रद्धेय डॉ.राजेश शर्मा जी को विषयानुकूल दिव्य मुख पृष्ठ एवं उत्कृष्ट संपादन के लिये बहुत बहुत बधाई, डॉ. शर्माजी का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई