नगर पालिका चुनाव के लिये मतदाता सूचियों के संबंध में दावे-आपत्तियाँ 9 जुलाई तक ली जायेंगीं
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई प्रारूप मतदाता सूची
ग्वालियर 01 जुलाई 2020
नगर पालिका निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत एक जुलाई को फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियां निर्धारित प्रपत्र में 9 जुलाई तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। नगर निगम ग्वालियर के हर वार्ड में दावे-आपत्तियां लेने के लिये विशेष केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह जिले के अन्य नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी दावे-आपत्तियां ली जा रही हैं। इस आशय की जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री टी एन सिंह ने स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप की प्रतियां भी मुहैया कराईं।
बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी एन सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि दावे-आपत्तियां प्राप्त करने में सहयोग के लिये अपनी तरफ से एजेंट नियुक्त करें। साथ ही अपने स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि मतदाता सूचियों से संबंधित आपत्तियां रविवार को छोड़कर 9 जुलाई तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। दावे-आपत्तियां लेने के लिये बनाए गए केन्द पर मतदाता सूची देखी जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं त्रुटि सुधार के लिये अलग-अलग निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ये प्रारूप हर दावा-आपत्ति केन्द्र पर उपलब्ध है। यदि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कोई आवेदन निरस्त किया जाता है तो उस आदेश के खिलाफ निर्धारित प्रपत्र में अपील भी की जा सकती है।
बैठक में एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सी बी प्रसाद सहित सर्वश्री चंद्रप्रकाश गुप्ता, आनंद शर्मा, सुरेन्द्र जायसवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, हरीश मेवाफरोश, एन.एस. कुशवाह, वीर सिंह जाटव, अखिलेश यादव व हेमंत माहौर सहित अन्य राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में मौजूद