महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कुमारी प्रीति को दिया अनुकंपा नियुक्त पत्र
ग्वालियर 25 जुलाई 2020/ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की पुत्री कुमारी प्रीति वर्मा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनुकंपा नियुक्त पत्र प्रदान किया।
श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को ओल्ड झांसी रोड अपने निवास पर कुमारी प्रीति वर्मा को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि शासन ने इस दुख की घड़ी में श्रीमती वर्मा के परिवार को सहायता पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों ग्वालियर प्रवास के दौरान 50 लाख की सहायता राशि प्रदान की थी।
श्रीमती इमरती देवी ने कुमारी प्रीति वर्मा से कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दें और आगे बढ़ने का भी प्रयास करें। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह, परियोजना अधिकारी सहित श्री आतिश गोयल, श्री गिर्राज सिंह गुर्जर और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की कोरोना सर्वे की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाने पर 28 जून को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में मृत्यु हो गई थी।