नसीसी कैडेट्स ने हरियाली पखवाड़े के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में रोपे पौधे
ग्वालियर 25 जुलाई 2020/ एनसीसी 15वीं बटालियन, एनसीसी कैडेटों द्वारा हरियाली पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हरियाली पखवाड़े के तहत कमान अधिकारी कर्नल अरिंदम मजूमदार के मार्गदर्शन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एनसीसी कैडेट द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस कड़ी में एनसीसी कैडेट ने एसएलपी कॉलेज मुरार, डॉ. बीएस कॉलेज ग्वालियर एवं सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे रोपे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कैडेटों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व के बारे में प्रचार-प्रसार करें। साथ ही लोगों को यह भी बताएं कि वृक्षारोपण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर किया जाए।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 27 जुलाई को
ग्वालियर 25 जुलाई 2020/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 27 जुलाई को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी।
बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पीड़ित परिवारों को सहायता, राहत व पुनर्वास सुविधा की समीक्षा की जायेगी। साथ ही अभियोजन की स्थिति एवं पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी होगी।