गुप्तेश्वर मंदिर के पास परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात

 


ग्वालियर मेंको डायल-100 सेवा ने बचाया 


  दिनाँक 01-07-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना जनकगंज के अंतर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास एक नवजात बच्ची मिली है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर एवं थाना जनकगंज को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ़.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक विजय सिंह यादव और पायलेट रवि यादव द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात बच्ची को डायल-100 वाहन से ले जाकर उपचार हेतु कमला राजे शासकीय अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया । डायल-100 एफ़.आर.व्ही. से प्राप्त जानकारी अनुसार एक नवजात बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति गुप्तेश्वर मंदिर के पास कार्टून (डिब्बे) में छोड़कर चला गया था । नवजात बच्ची को डायल-100 एफ़.आर.व्ही स्टाफ द्वारा बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया गया । थाना जनकगंज पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है ।