*भिंड कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज एक ओर आया सामने पूरे ही मोहल्ले के लोगो को किया शील*
जानकारी अनुसार आज एक संदिग्ध मरीज भिंड नगर पालिका बार्ड क्रमांक 26 सरोज नगर में पाया गया है ।उसके बाद सारे मोहल्ले के निवासी साथ ही संदिग्ध महिला पति को जिला अस्पताल में कोलेन्टाउन के लिए रखा गया है ।और मोहल्ले के सभी रास्तो को सील किया गया है
महिला रुवीना बेगम पति टिंकू खा उम्र 23 वर्ष निवासी सरोज नगर ससुराल ग्राम मेहदोली की रहने बाली है ।जिसकी तवियत करीब 03 दिनों से काफी खराव हो रही थी महिला का पति कुछ दिन पहले ही उद यपुर राजस्थान से भिंड बापिश लौटा था जो कि चार दिन पहले ही महिला को भिंड से अपने ग्रह गाँव मेहदोली ले गया था ग्राम में ही महिला की अचानक तवियत खराव हुई तभी पति उसको भिंड सरोज नगर लाया जहाँ से जिला अस्पताल के लिए महिला को मोटर साइकिल से पहुचाया गया ।महिला को खाँसी बुखार से पीड़ित देखा गया है ।पति की भी जाँच की जाएगी साथ ही मोटर साइकिल से छोड़ने आया मोहल्ले का ही युबक उसको भी जिला अस्पताल ने 14 दिन के लिए कोलेन्टाउन किया है
अब जाँच सेम्पल भेजे गए है ।खतरा भिंड में भी दस्तक दे चुका है ।मोहल्ले के सभी लोगो मे भय ब्याप्त है ।
भिंड कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज एक ओर आया सामने पूरे ही मोहल्ले के लोगो को किया शील