रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी

 


रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी चार घायल 108 की मदद से सेवडा अस्पताल में कराया भर्ती
उत्तर प्रदेश के थाना कैलिया निवासी अपने परिवार के साथ  मारुति वैन से रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे थे मेडपुरा मोड़ पर ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा 50 फुट गहरी खाई में मारुति वैन गिरने से 4 लोग घायल हो गए 


पहाड़ गांव  थाना कैलिया  जिला जालौन  उत्तर प्रदेश शादी के बाद माता मंदिर पर  थापा लगवाने जा रहे थे सभी  घायलों को108 एवं एंबुलेंस चालक  अंकित श्रीवास्तव  एवं   ई एम टी सतीश नामदेव  ने सेवड़ा अस्पताल भर्ती कराया गया