*कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए गुल्लक दान देकर अंकुश ने मिशाल पेश की*
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी के कोरोनावायरस बीमारी की रोकथाम के लिए जनता से अपील करने से प्रेरित होकर अंकुश राय उम्र12 बर्ष पिता अजय राय निवासी ख़िरवा, तहसील रीठी द्वारा कोरोना वायरस से पीड़ितों के सहयोग के लिए *तहसीलदार रीठी जिला कटनी को 5100 रुपये* की राशि दी यह राशि उन्होने अपने गुल्लक से निकालकर प्रधानमंत्री राहत कोष मे दी ।
कलचुरि समाज के राष्टीय युवा अध्यक्ष गजेंद्र राय ने अंकुश राय को ईस उम्र मे जनसेवाभाव देखकर शुभकामनाये प्रेषित की।