हजीरा पुलिस ने शराब तश्कर को दबोचा

हजीरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के बाबा उर्फ विनोद पाल व सोनू पाल निवासी आरामील के शराब के अड्डा में छापा मारकर शराब तश्कर को दबोचा व शराब जब्त की l 
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीतभसीन ,सी एस पी महाराजपुरा रवि भदौरिया  के निर्देशन व टी आई हजीरा आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर ने मुखबिर की सूचना पर आरामील स्थित बाबा उर्फ विनोद पाल व सोनू पाल के अवैध शराब बेचने के अड्डा पर दबिस देकर अवैध शराब बेच रहे कल्लू उर्फ पवन सविता पुत्र बनवारी लाल  उम्र 23 वर्ष निवासी आरामील के कब्जे से दो थैले में 28 क्वाटर देशी शराब प्लेन व 23 क्वाटर देशी शराब प्लेन जब्त कर गिरफ्तार किया ।
 धारा 34(1)आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किया ।बाबा पाल को कुछ दिन पहिले आबकारी विभाग ने शराब के जखीरा सहित धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा ।बाबा उर्फ विनोद पाल व सोनू पाल पर कई अपराध दर्ज हैं । प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह गुर्जर ,आरक्षक कुलदीप तोमर,राजीवशुक्ला ,लेखराज गुर्जर, शिव सिंह , पंकज तोमर व राहुल राजावत की मुख्य भूमिका रही ।