*अतिक्रमण ने शहर की सुंदरता पर लगाया बदनुमा दाग

*


*स्वच्छता में कैसे बनेगा धार नंबर वन, घोड़ा चौपाटी के आसपास चारों तरफ़ हुआ अतिक्रमण, फैला रहे गन्दगी*


*उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों की जान को बढ़ा खतरा*


धार। *नगर की शान घोड़ा चौपाटी के चारों तरफ एवं उत्कृष्ट विद्यालय के मुख्य गेट के आसपास व आदर्श सड़क के दोनों औऱ सब्जी वाले, चाट वाले, हाथ ठेला गाड़ी वालों ने चारों तरफ सड़क के किनारे कब्जा कर लिया है तम्बू लगाकर अपनी दुकानों को बड़ा आकार देकर लगा लिया है और इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को अपने दुपहिया वाहनों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर सामान खरीदने लगते है। जिससे सड़क मार्ग का आवागमन प्रभावित होता हैं और कुछ वाहन चालक तो यातायात नियमों के विपरीत उल्टी दिशा में रॉन्ग साइड सामान खरीदने के लिए जाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती हैं।*
 
*घोड़ा चौपाटी पर अतिक्रमण की बाढ़*


घोड़ा चौपाटी पर यातायात का अत्यधिक दवाब होने के कारण व इंदौर से आने वाली बसों का स्टॉप हैं तथा लालबाग के अन्दर जाने का मुख्य द्वार होने से आम रास्ता अवरुद्ध हो जाता हैं। और   आये दिन यहाँ विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती हैं और छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती हैं किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की नींद खुलेगी। 


*उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों की जान को खतरा*


उत्कृष्ट विद्यालय के आसपास व सामने हाथ ठेला गाड़ी वालों ने कब्जा कर लिया है और स्कूल में आने जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों के साथ किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की पूर्ण संभावना बनी रहती हैं।


*कैसे बनेगा धार नम्बर वन*


आदर्श सड़क के दोनो औऱ फुटपाथ पर सब्जी वालों ने कब्जा कर लिया है। प्रेस क्लब के सामने सब्जी वाले ने तम्बू लगाकर कब्जा कर लिया है औऱ बची हुई खराब सब्जी को फुटपाथ व लालबाग के अन्दर फैंक देते है जिससे गंदगी फैल रही हैं और नगर पालिका के स्वच्छता अभियान को भारी क्षति पहुंच रही हैं। दुकाने लगाने को लेकर आपसी विवाद भी हो रहे हैं। फुटपाथ पर दुकानों के कारण नगर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।


*जिम्मेदार क्या बोले*
अतिक्रमण को हटा दिया गया था। और पुनः हटाने की कार्यवाही अतिशीघ्र ही की जाएगी।


*मुख्य नगर पालिका अधिकारी,*
*नगर पालिका परिषद धार*