महाशिवरात्रि* के पावन अवसर पर 108 शिवलिंग का निर्माण, पूजन, और रुद्राभिषेक होगा : नितिन शास्त्रीजी

*गायत्री परिवार द्वारा 
*महाशिवरात्रि* के पावन अवसर पर 108 शिवलिंग का निर्माण, पूजन, और रुद्राभिषेक कराया जा रहा है। 


शिवपुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से धन-धान्य, आरोग्य के साथ ही पुत्र की प्राप्ति होती है। जो दम्पति पुत्र प्राप्ति के लिए कई वर्षों से तड़प रहे हैं, उन्हें पार्थिव लिंग का पूजन अवश्य करना चाहिए। पार्थिव लिंग के पूजन से अकाल मृत्यु का भय भी ख़त्म हो जाता है। शिवजी की आराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं। 


नोट:- रुद्राभिषेक करने के लिए 19 फरवरी तक अपना नाम लिखाने का कष्ट करें ताकि रुद्राभिषेक की समय पर उचित व्यवस्था की जा सके।  


पता:- गायत्री प्रज्ञापीठ डॉ. कॉल के पीछे नया बाजार कंपू, लश्कर,  ग्वा. 


संपर्क:- ज्योतिष गुरु नितिन शास्त्री जी 
(9826665868,7000065924)