लिटिल स्टार कान्वेंट स्कूल ने अपना वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किले पर घुम कर बनाया ।
ग्रुप में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के सभी बच्चों के साथ किले पर घूम कर मनाया। लिटिल स्टार कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य श्रीमती उषा भल्ला जी ने बताया कि हर बर्ष की भांति ईस बर्ष भी बच्चों को बौद्धिक विकास एवं शारिरिक क्षमता के विकास के लिए कहीं ना कहीं ऐतिहासिक ट्रिप पर ले जाते हैं। तो इस वर्ष भी सभी बच्चों को किले पर घुमाने ले गए। वहां पर बच्चों को किले के ईतिहास के बारे में बताया। सभी बच्चों को स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्री मति संध्या मैम ने सभी बच्चों को , ग्रुप के साथ किले की बारीकियों, उनके इतिहास एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा के बारे में जानकारी दी । गुरुद्वारे पर सभी बच्चों ने अरदास की एवं प्रसादी प्राप्त की। स्कूल की सभी टीचरों ने बच्चों की देख रेख की। सभी बच्चों को किले पर घूमना बहुत अच्छा लगा। और बच्चों ने सभी मैम को किले की जानकारी देने के लिए धन्यवाद कहा। इसकी जानकारी पालकों को लगी। तो उन्होंने स्कूल के प्रयासों की सराहना की।