पडावली गांव में कुएं में गिरी नीलगाय को बचाने में लगा ग्रामीण हमला
बृजकिशोर शर्मा ने दी थी गांव में सूचना जिससे सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे कुए पर
वन मंडल अधिकारी मुरैना से लेकर बन चौकी प्रभारी तक दी गई थी सूचना फिर भी देरी से पहुंचा बन अमला
मुरैना----पडावली गांव में उस समय हड़कंप मचा जिस समय एक जंगली पशु कुएं में जा गिरा जिसको ऐसे सिंचाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए की जाती है पडावली निवासी ब्रज किशोर शर्मा ने बताया कोई जंगली पशु जंगल से भागता हुआ कुएं में जा गिरा जिसकी सूचना बृजकिशोर शर्मा ने जैसे ही ग्राम में दी तो ग्रामीणों में हड़कंप मचा तथा कुए पर जा पहुंचे अभी प्रयास किया लेकिन जंगली जानवर होने के कारण किसी का बस नहीं चला तभी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सूचना दी गई सूचना वन मंडल अधिकारी मुरैना से लेकर के चौकी प्रभारी शनिचरा तक देने के बावजूद भी कोई भी बन कर्मी मौके पर घंटों तक नहीं पहुंचा बन बिभाग का अमला जिससे वन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है जिस लापरवाही के चलते पूर्व में भी एक मोर की मौत पढ़ावली में हुई थी जिसके लिए सारे दिन बन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा जब पहुंचे तब मोर मर चुकी थी लेकिन इस प्रकार किसी मामले को गंभीरता से न लेते हुए वन विभाग की बड़ी लापरवाही यहां पर सामने आ रही है जिसमें सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर के काफी प्रयास पशु की जान बचाने के लिए किया लेकिन जंगली जानवर होने के कारण इसलिए किसी भी ग्रामीण की जंगली जानवर के सामने एक नहीं चली फिर भी ग्रामीणों ने अपनी जान की बाजी लगाकर जंगली पशु नीलगाय को बाहर निकाल लिया तथा लगभग 2 घंटे बाद वन वन विभाग के अमले ने पहुंचकर नीलगाय को पकड़कर और गाड़ी में डालकर अपने सुपुर्द लिया तथा मुरैना रेंज के लिए भेज दिया जिसमें चौकी प्रभारी शनिचरा बलवीर उपाध्याय द्वारा बताया गया के दूसरी जगह गड़ाजर में भी इसी प्रकार जंगली पशु कुएं में गिर गया था वहां उसको निकालने का प्रयास किया जा रहा था तभी वन मंडल अधिकारी मुरैना एवं रेंजर मुरैना का फोन आया और कहा कि सबसे पहले पढ़ावली में पानी वाले कुएं से जंगली पशु को निकाल कर लाइए इसलिए हम यहां चले आए इसलिए वन अमला देरी से पहुंचा जबकि पडावली से बन चौकी शनिचरा की दूरी लगभग 8 किलोमीटर हैजब तक बनाम ला मौके पर पहुंचता तब तक ग्रामीणों ने सराहनीय कार्य करते हुए नींद गायब हो वैसे निकाल कर जान बचाई ग्रामीणों में जिन ग्रामीणों की नीलगाय की जान बचाने में सराहनीय भूमिका रही उनमें बृज किशोर शर्मा,जसवंत सिसोदिया, सुरेश कुशवाह, विजय कुशवाह, अरुण कुमार शर्मा,ऋषि राजोरिया, मुकेश, राजकुमार, नंदलाल,आदि लोग इनके साथ ही मौजूद रहे जिन्होंने सराहनीय कार्य करने में अपना योगदान दिया अपनी जान जोखिम में डालकर जंगली पशु नीलगाय की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया।
इनका कहना है कि,
नीलगाय की सूचना जैसे ही हमको मिली तो तत्काल हम कुए पर पहुंचे तथा गांव में सभी को बताया सभी अपने साथियों को इकट्ठा करके कुए पर लेकर कई बार वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को फोन लगाया लेकिन देरी से हमला आया तब तक हमने नीलगाय को कुए से निकाल कर जान बचाई तथा अमले को बुलाकर नीलगाय को वन अमले के सुपुर्द किया जिसे जिसे अमला लेकर के मुरैना रेंज के लिए रवाना हुआ।
ब्रजकिशोर शर्मा ग्रामीण पढ़ावली
इनका कहना है कि,
बन चौकी शनिचरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़ाजर में भी जंगली पशु कुएं में गिर जाने से वन विभाग का अमला वहां उसको निकालने का प्रयास कर रहा है फिर भी हमने बोल दिया है इसीलिए देरी हो रही होगी अभी कुछ ही देर में वन अमला आने वाला है।
वन मंडल अधिकारी सामान वन मंडल मुरैना।